PM Kisan Yojana Next Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में हर साल 6 हजार रुपये की राशि भेजी जाती है. हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देती है. ये राशि किसानों के खाते में हर 4 महीने के अंतराल पर तीन-तीन किस्तों में भेजी जाती है. Image source-google
अब तक किसानों को 12 किस्त आ चुकी है
किसानों को हर साल इस योजना में मिलती है 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में हर साल 6 हजार रुपये की राशि भेजी जाती है. सरकार हर साल किसानों को 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देती है. ये राशि किसानों के खाते में हर 4 महीने के अंतराल पर तीन-तीन किस्तों में भेजी जाती है.
अगले किस्त के लिए ये है ज़रूरी शर्त
बता दें कि ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन नहीं कराने वाले किसानों को पीएम किसान योजना की किस्त से वंचित रखा जाएगा. 13वीं किस्त पाने के लिए जल्द से जल्द ई-केवाईसी की प्रकिया पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर जाकर पूरी कर लें. ऐसा नहीं करने वाले किसानों के खातें में इस योजना की राशि नहीं भेजी जाएगी.
योजना को लेकर किसी भी तरह की समस्या होने पर करें संपर्क
आधिकारिक ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर भी संपर्क किया जा सकता है. यहां भी इस योजना से जुड़ी आपकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा.